Breaking News

बलरामपुर-: नगरपालिका ने 78 विकास कार्यों का किया गया शिलान्यास ,देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी ने बटन दबाकर शिलापट खोला।

उत्तर प्रदेश, बलरामपुर-: आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के अथक प्रयास से चौमुखी विकास की अग्रसर है। अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि 15 वां वित्त एंव 02 प्रतिशत से प्राप्त धनराशि के अन्तर्गत 78 विकास कार्यों का जिसकी लागत 458.00 लाख रूपये है जिसका शिलान्यास देवीपाटन पीठाधीश्वर महंत योगी मिथिलेश नाथ योगी एंव अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के द्वारा बटन दबाकर शिलापट खोलकर शुभारंभ किया गया।

उक्त अवसर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्र, अधिशाषी अधिकारी लाल चंन्द्र मौर्य,उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष रमेश पाहवा,नगर अध्यक्ष संजय शर्मा, रामकृपाल शुक्ल,डॉ.देवेश श्रीवास्तव,जेई सिविल अविनाश यादव,जेई जल धर्मेन्द्र कुमार गौड़,एंव सभासदगण उपस्थित रहे।

 

Byte – योगी मिथलेश नाथ योगी महंत देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर

 

रिपोर्ट- गुलाम नबी कुरैशी बलरामपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, बचाव अधूरा।

क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, …

error: Content is protected !!