एक शाम प्रकृति के नाम कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर।
उत्तर प्रदेश, बलरामपुर-: परपर्यावरण दिवस 5 जून को महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद सिंह (एमपीपी) इंटर कॉलेज के प्रांगण में *एक शाम प्रकृति के नाम* कार्यक्रम की तैयारियां जोर-जोर से की जा रही हैं। बलरामपुर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम को अद्भुत और अविस्मरणीय बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। बलरामपुर फर्स्ट और अभ्युदय कोचिंग के संयुक्त तत्वधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रकृति प्रेमियों का अद्भुत संगम होने जा रहा है।
बलरामपुर के छात्र-छात्राओं ने नवाचार के माध्यम से प्रकृति और उसके महत्व को प्रदर्शित करने के लिए तरह-तरह के इवेंट आयोजित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को पूरी तरह इको फ्रेंडली बनाया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान नेचर गैलरी भी तैयार की जा रही है जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। भाषण प्रतियोगिता,क्विज और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। मनमोहक नाटक का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी किया जाएगा जिसमें छात्र-छात्राएं अतिथियों से अपनी जिज्ञासा वाले प्रश्न पूछ सकेंगे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर महान विचारक,चिंतक और गौरक्षा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.गुरुप्रसाद सिंह शामिल हो रहे हैं। वनविभाग की ओर से भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी। बलरामपुर में अपनी ही तरह के हो रहे इस अद्भुत आयोजन में जनपद की मेधावी प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
रिपोर्ट- गुलाम नबी कुरैशी, बलरामपुर।