Breaking News

बलरामपुर-: समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान पहुंचे चंदौली, समर्थकों ने किया भव्य स्वागत।

उत्तर प्रदेश, बलरामपुर-: जिले के उतरौला विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान पहुंचे चंदौली जिला के भिसौली मुगलसराय जहां पर प्रधान महेंद्र यादव विधानसभा अध्यक्ष बबलू सतपोखरी के प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी ने अपने कार्यालय पर तमाम समर्थकों के साथ फूलमाला पहनकर हसीब खान का जोरदार स्वागत किया।

इसके बाद पड़ाव मुगलसराय में जिला पंचायत सदस्य शमीम सिद्दीकी की बहन की शादी में हुए शामिल जहां पर अखिलेश सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान फाउंडेशन, मोहम्मद तौकीर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा गाज़ीपुर ने अपने तमाम समर्थन के साथ हसीब खान का जोरदार स्वागत किया।

इसके बाद चकिया जिला चंदौली में आशु खान ने अपने आवास पर मुस्तफा अहमद खान जिला महासचिव चकिया सदर ,जमील खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा चंदौली सहित तमाम समर्थकों के साथ हसीब खान का जोरदार स्वागत किया तथा सभी समर्थकों के साथ लतीफ शाह बाबा के दरगाह पर हाजिरी देकर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ की।

 

ब्यूरो रिपोर्ट- गुलाम नबी, बलरामपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!