Breaking News

बलरामपुर-: घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मां को बचाने आई बेटी भी आग में झुलसी मां की मौत बेटी की हालत गंभीर। 

उत्तर प्रदेश, बलरामपुर-: जनपद बलरामपुर विकासखंड श्रीदत्तगंज के थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के। बनगवा नई बस्ती प्रथमा सर्व युपी ग्रामीण बैंक के पीछे 60 वर्षीय कल्लू कुरैशी नामक युवक ने छत पर सो रही अपनी 55 वर्षीय पत्नी बुच्चा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। मां को बचाने आई पास में सो रही 22 वर्षीय बेटी अनीसा भी इस आग के चपेट में आ गई। चीख पुकार सुनकर पहुंचे आस पास के लोगों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया, वहीं मौके से आरोपी फरार हो गया, घर वालों की सुचना पर पहुंची उतरौला थाने की पुलिस ने गंभीर हालत में दोनों को उतरौला के एक अस्पताल में भर्ती कराया । जहां हालात गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय बलरामपुर रेफर कर दिया गया, हालात न सुधरने पर वहां से लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, वहीं पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुट गई है।

बताया जाता है कि कल्लू कुरैशी व पत्नी बुच्चा में किसी बात को लेकर अन-बन चल रही थी। बताया जाता है इससे पहले भी इस तरह के विवाद सामने आ चुके है। जब कल्लू कुरैशी ने मसाला पीसने वाला सिल पैर पर गिराकर पैर तोड़ दिया था। उसके बाद लड़कों ने आरोपी कल्लू कुरैशी को घर से बाहर निकाल दिया था उसके बाद किसी तरह मान मनौव्वल से फिर घर में आने जाने लगा था। लेकिन पत्नी बुच्चा से बातचीत नहीं होती थी तब से आरोपी कल्लू कुरैशी पत्नी से बदला लेने के लिए योजना बनाता रहा, कि कैसे घटना को अंजाम दिया जाए, दिनांक 11 मई रात्रि करीब 12 बजे के आसपास, जब पत्नी छत पर अपनी बेटी अनीसा के साथ सो रही थी तब मौके पहुंचा आरोपी कल्लू कुरैशी ने। पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी वहीं मां को बचाने आई, बेटी अनीसा भी इस आग के चपेट में आ गई। अस्पताल में गंभीर रूप से घायल बुच्चा की मौत हो गई तो वहीं बेटी अनीशा की हालत स्थिर बनी हुई है ।

Byte – मृतका के परिजन

 

रिपोर्ट- गुलाम नबी कुरैशी, बलरामपुर।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल। उत्तर प्रदेश, चंदौली-: …

error: Content is protected !!