Breaking News

बदायूं/उझानी-: ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में साइनर्जी समर कैंप 2025 का धूमधाम के साथ समापन।

ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में साइनर्जी समर कैंप 2025 का धूमधाम के साथ समापन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में 23 मई 2025 से 29 मई 2025 तक चलने वाले ’ साइनर्जी समर कैंप’ का आज 29.05.2025 को भव्यता व धूमधाम के साथ समापन हुआ। जैसा कि विदित है कि इन समर कैंप के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों क्रिकेट, फुटबॉल, तीरंदाजी, वैडमिंटन, ताइम्वांडो, टेबल टेनिस स्केटिंग, रोबोटिक्स, पर्सनल डबलपमैंट, स्वर संगीत, वाद्यसंगीत, आर्ट एंड, क्राफ्ट्स, डांस बॉलीबुड, डांस क्लासिकल जुम्बा, योगा आदि का आयोजन किया गया। सभी गतिविधियाँ अपने निर्धारित समय, निर्धारित स्थान व निर्धारित प्रभारी की देख-रेख में कुशलता पूर्वक संपन्न हुई। कुछ गतिविधियों के लिए वाहर से भी प्रशिक्षक थे।

इस समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों के बारे में जाना तथा उनकी बारीकियों को समझा। कैंप के माध्यम से बच्चों को सामाजिक तकनीकी और रचनात्मक विकास के मौके मिले। बच्चों ने समर कैंप का भरपूर आनंद लिया। इस शिविर ने शारीरिक व मानसिक विकास के अवसर प्रदान नहीं किए अपितु प्रतिभागियों को जीवन कौशल विकसित करने का अवसर भी प्रदान किया गया। विभिन्न गतिविधियों के प्रमुख प्रभारी इस प्रकार रहें- चाँद माहम्मद, नताशा, नकी अहमद, रश्मि सिंह, सरदार अजय पाल, लवनीश साह, पिंकी, सुभाश, विपिन, साक्षी, मानसी, मेघा, नितिन, नविता, माला, अंशु, रचना यादव, मनोज, रवि, विवेक, सरफराज, सिम्मी, भावना अनरू सहयोगी आयाुषी, गीता, शालिनी, कहकशा, उषा खरे, रिधिमा, शिखा, जिकरा आदि।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा तथा कैंप संयोजिका रिधिमा थरेजा ने कैंप की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल उपस्थित थे। विद्यालय के निदेशक महोदय ने कहा कि इस प्रकार के कैंप उनके हिडन टेलेंट को सामने लाने के अवसर देते हैं। विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करने वाले प्रति भागियों को विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल के द्वारा सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। साइनर्जी समर कैप 2025 की सहयोजिका रिधिमा थरेजा थी।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग ने उसके दोस्तों के …

error: Content is protected !!