उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ’सिनर्जी समर कैंप 2025’ का आज धूमधाम के साथ शुभांरभ विद्यालय के निदेशक श्री निलांशु अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविन्द्र भट्ट तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा उपस्थित थे। यह समर कैंप 23.05.2025-29.05.2025 तक चलेगा। इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थी कॉपी किताबों से दूर कुछ नया सीखनेे का प्रयास करंेगे। इस कैंप से विद्यार्थियों को न केवल शरीरिक व मानसिक विकास के अवसर मिलेंगे अपितु उन्हें महत्वपूर्ण जीवन कौशल विकसित करने के भी अवसर मिलेंगे।
कैंप में फुटबॉल, क्रिकेट, तीरंदाजी, बैडमिंटन, ताइक्वांडों, टेबलटेनिस, स्केटिंग, रोबोटिक्स, पर्सनल्टी डबलपमैंट, म्यूजिक वोकल, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस बॉलीवुड, डांस क्लासीकल आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ट्रंेड ट्रेनर्स की भी व्यवस्था की गई है। आज के कार्यक्रम में स्पोटर्स फुटबॉल, क्रिकेट, तींरदाजी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, ताइक्वाड़ो , स्केटिग का प्रशिक्षण दिया गया।
म्यूजिक वोकल, वादॅय संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट, रोवोटिक्स, पर्सनल्टी डबलपमेंट तथा नृत्य जिसमें बालीवुड और शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। कैंप में प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी गतिविधि का भरपूर आंनद उठाया। समर कैंप की सहयोजिका रिधिमा थेरेजा है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।