Breaking News

बदायूं/उझानी:- ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी के बच्चों ने किया फायर स्टेशन, बदायूँ का शैक्षणिक भम्रण।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल, उझानी के बच्चों द्वारा फायर स्टेशन, बदायूँ का शैक्षणिक भम्रण किया गया। इसका उद्देश्य परिवेशीय वस्तुओं और घटनाओं के साथ अंतः क्रिया करने का अवसर प्रदान करना है ताकि सीखना- सिखाना ताजगीभरा रहे। इससे बच्चों को परवेशीय वस्तुओं और घटनाओं को बारीकी से प्रत्यक्ष देखने समझने और उनसे जुड़ने के अवसर बनतें है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कक्षा 6 के समस्त अनुभागों के विद्यार्थियों का एक दल बदायूँ फायर स्टेशन के लिए गया।

जिसमें कक्षाध्यापक भानू प्रताप सिंह, रश्मि भारद्वाज, रवि जौहरी, भावना अग्रवाल, कोर्डिनेटर रिधिमा थरेजा के निर्देशन मे गया। अपनी शैक्षणिक यात्रा के दौरान बच्चो ने आग से सुरक्षा व बचाव एवं रख रखाव के गुण सीखे। वहाँ के अधिकारी सब-इंस्पेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह (फायर ओडिट एफ0एस0एस0ओ0) व श्री महावीर सिंह (लिड़िग फायरमैन) एवं कार्मचारियों द्वारा आग से बचाव की कई अहम जानकारियाँ मिली और सिलेंडर से आग लगने एवं इससे सुरक्षा के बारे में बताया। श्री रामराजा यादव (सी0एफ0ओ0) बदायूँ ने विद्यार्थियों के मन मे चल रहे तरह-तरह के प्रश्नों का उत्तर दिया और बच्चो को घर में आग से बचने व सुरक्षा का सुझाव दिया।

उन्होने अग्निशमन यन्त्रों का दैनिक जीवन मे महत्व भी बताया जिसका प्रयोग कर जन-धन की हानि से मुक्ति पा सकते है इस शैक्षणिक भ्रमण मे विनय आनंद एवं विवेक सिंह का मुख्य सहयोग रहा।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, बचाव अधूरा।

क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, …

error: Content is protected !!