Breaking News

बदायूं-: सपा सांसद आदित्य यादव ने खितौरा के देवी मंदिर में चढ़ाया घंटा, पीडीए पंचायत में भाजपा पर साधा निशाना, कहा- डबल इंजन सरकार में नहीं हो रहा विकास।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सहसवान विधानसभा क्षेत्र के गांव खितौरा के प्राचीन देवी मंदिर में पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पहले समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव, विधायक बृजेश यादव और जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने मंदिर में 51 किलोग्राम का पीतल का घंटा चढ़ाया।पूजा-अर्चना के बाद आयोजित पंचायत में सांसद आदित्य यादव ने प्रदेश सरकार पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि वास्तविक विकास केवल समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुआ। सपा सरकार में बिजली कनेक्शन को लेकर कोई दबाव नहीं था।

अधिकारी गांव की ओर देखने की हिम्मत नहीं करते थे।सांसद ने वर्तमान कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज लोग थाने जाने से डरते हैं। फरियादियों को उल्टा एफआईआर और जुर्माने का सामना करना पड़ता है।सपा नेताओं ने खितौरा के अलावा राजबरौलिया, सिलहरी, उस्मानपुर, जरीफनगर समेत कई गांवों में पीडीए पंचायत में हिस्सा लिया। आदित्य यादव ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में पीडीए की ताकत से ही सपा को 37 सीटें मिली हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में डबल इंजन सरकार का दावा करती है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं किया।

बाइट:- अदित्य यादव सपा सांसद।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!