Breaking News

बदायूँ-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहार दीपावली/धनतेरस के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के मुख्य बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले व्यस्त स्थानों पर किया पैदल गश्त।

उत्तर प्रदेश, बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहार दीपावली/धनतेरस के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के मुख्य बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले व्यस्त स्थानों पर पैदल गश्त की गयी व आमजनमानस से सुरक्षा के दृष्टिगत संवाद किया गया।रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0 के0 सरोज तथा थाना प्रभारी सिविल लाइंस / कोतवाली /यातायात निरीक्षक तथा महिला थाना मय पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहार दीपावली/धनतेरस के दृष्टिगत शहर क्षेत्रान्तर्गत अपराध नियंत्रण,कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से नगर के व्यस्तम भीड़- भाड़ वाले प्रमुख स्थानो एवं संवेदनशील स्थानों यथा मुख्य चौराहों छः सड़का,सर्राफा बाजार,हलवाई चौक,आदि मुख्य जगहों पर पैदल गस्त की गयी । पैदल गस्त के दौरान सर्राफा बाजार में व्यापारियों से वार्ता की गई तथा उनकी समस्याओ के बारे में पूछा गया व तत्काल समस्या का निराकरण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया । आगामी त्यौहारों दीपावली/धनतेरस के दृष्टिगत सभी पुलिस अधिकारियो को संयुक्त रुप से लगातार शहर में प्रत्येक दिन फुट पेट्रोलिग करने एवं पुलिस की संक्रियता बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । शहर में त्यौहारो के दौरान कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाये इसके लिए प्रत्येक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस बल की ड्यूटी के साथ ही थाना पुलिस को भी तैनात रखने हेतु निर्देश दिये गये । त्यौहारो के मद्देनजर आमजनता की रात्रि में भी आवाजही रहती है जिस कारण कोई घटना घटित न हो इसके लिए रात्रि डयूटियो एवं पुलिस मोबाइलो द्वारा विशेष सतर्कतापूर्वक लगातार भ्रमणशील रहते हुए गस्त करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियो एवं कर्मचारियो को निर्देशित किया गया। जिससे आगामी त्यौहारों को सकुशल, हर्षोल्लास और निर्बाध रूप से मनाया जा सके।

डेस्क-:राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल। उत्तर प्रदेश, चंदौली-: …

error: Content is protected !!