अल-हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी और शाहीन एकेडमी के संयुक्त प्रयास से सहसवान में गुणवत्तापूर्ण प्रतियोगी शिक्षा का शुभारंभ।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: अल-हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी में आज आयोजित हुई प्रेस वार्ता के दौरान एक ऐतिहासिक घोषणा की गई कि सहसवान में अब शाहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के साथ साझेदारी में शाहीन एकेडमी की नींव रखी गई है। इस पहल का उद्देश्य स्कूली शिक्षा और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NEET और JEE की तैयारी को एक ही संस्थान के अंतर्गत समन्वित करना है।
अल हफ़ीज़ एजुकेशनल अकादमी के चेयरमैन कलीमुल हफीज़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि—
“यह साझेदारी सहसवान के छात्रों को एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की तैयारी के लिए शहर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।”
शाहीन एकेडमी की प्रमुख विशेषताएँ:
• NEET/JEE की तैयारी के लिए प्रथम 50 दाखिलों पर 50% फीस में छूट
• 100% स्कॉलरशिप मेधावी छात्रों को वृत्ति परीक्षा (Scholarship Test) के आधार पर दी जाएगी
• लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग कक्षाओं की व्यवस्था
• अनुभवी शिक्षकों द्वारा गहन मार्गदर्शन और परीक्षा आधारित शिक्षा प्रणाली
इसके साथ ही 14 जून 2025 को एक विशेष शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्कूली शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के एकीकरण पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम अल-हफीज़ एजुकेशनल एकेडमी के मल्टीपरपज़ हॉल में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा।इस साझेदारी के तहत छात्रों को वही गुणवत्ता और मार्गदर्शन मिलेगा, जिसके लिए शाहीन ग्रुप पूरे देश में विख्यात है, और हर वर्ष हजारों छात्र NEET/JEE में सफलता प्राप्त करते हैं।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।