उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में अपनी मजबूत पहचान बना चुके शहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने अब सहसवान में भी अपने कदम रख दिए हैं। यह ऐतिहासिक पहल अल हाफीज़ एजुकेशनल एकेडमी के चेयरमैन कलीमुल हाफीज़ के अथक प्रयासों से संभव हो सकी, जिन्होंने सहसवान के छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्चस्तरीय तैयारी उनके अपने शहर में उपलब्ध कराई।
शहीन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स पिछले 35 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। देशभर में इसके 150 से अधिक केंद्र, 45,000+ विद्यार्थी, और हर वर्ष 1700+ NEET चयनित छात्र इसकी गुणवत्ता का प्रमाण हैं। यह संस्थान शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों और अनुशासन की मिसाल भी पेश करता है।
शहीन अकादमी सहसवान में उपलब्ध कोर्स:
कक्षा 9-10: NEET/JEE फाउंडेशन कोर्स
कक्षा 11-12: NEET इंटीग्रेटेड कोर्स
NEET रीपीटर्स बैच भी शुरू
शहीन स्कॉलरशिप एग्जाम:
तिथि: 15 जून 2025 | समय: प्रातः 10:30 बजे
पात्रता: 8वीं, 10वीं और 12वीं के छात्र
लाभ: मेधावी छात्रों को 100% स्कॉलरशिप, पहले 50 प्रवेशार्थियों को 50% फीस छूट
कार्यक्रम की जिम्मेदारी अल हाफीज़ एजुकेशनल एकेडमी ने ली है, जो CBSE से मान्यता प्राप्त एक प्रतिष्ठित विद्यालय है। कलीमुल हाफीज़ का यह प्रयास सहसवान की शैक्षणिक तस्वीर को बदलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
विशेषताएं:
अनुभवी फैकल्टी
अनुशासित वातावरण
लड़कों व लड़कियों के लिए अलग-अलग कक्षाएं
व्यक्तिगत मार्गदर्शन और Doubt Clearing सेशन्स
संपर्क करें:
📞 83938 71102 | 99970 60339
स्थान: दिल्ली रोड, सहसवान, जिला बदायूं (उ.प्र.)
सहयोगी संस्था: Al Hafeez Educational Academy
अधिक जानकारी के लिए: www.shaheengroup.org
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।