Breaking News

बदायूं/सहसवान-: चलती कार में अचानक आग लगने से पांच की जलकर दर्दनाक मौत, एक घायल।

चलती कार में अचानक आग लगने से पांच की जलकर दर्दनाक मौत, एक घायल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: चलती कार में अचानक आग लगने से पांच लोगों की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव हमूपुर चमरपुरा निवासी तंजीर अहमद उर्फ लल्ला 30 वर्ष पुत्र तनवीर अहमद अपनी पत्नी श्रीमती निदा 25 वर्ष और अपने बहनोई जुबेर 30 वर्ष पुत्र औसफ अली, श्रीमती गुड्डो 30 वर्ष पत्नी जुबेर अपने चार वर्षीय पुत्र निवासी खैरपुर बल्ली और कुमारी गुल्लो आयु 17 वर्ष पुत्री तनवीर अहमद के साथ शिफ्ट डिजायर कार से सुबह लगभग 4 बजे दिल्ली जा रहे थे। उनकी कार में जहांगीराबाद और अनूपशहर के बीच सुबह लगभग 6 बजे अचानक आग लग गई। कार में आग लगने से तंजीर अहमद उर्फ लल्ला 30 वर्ष, श्रीमती निदा 25 वर्ष, जुबेर 30 वर्ष, श्रीमती गुड्डो 30 वर्ष व उनका चार वर्षीय पुत्र की जलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कुमारी गुल्लो को पुलिस ने शीशा तोड़कर निकाल लिया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सूत्र बताते हैं कि तंजीर अहमद उर्फ लल्ला की फरवरी माह में नगर के मोहल्ला पट्टी यकीन मुहम्मद से शादी हुई थी। उसे कार शादी में मिली थी। तंजीर अहमद दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। घटना की सूचना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!