डीएम के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई नगर पालिका।
नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज मार्ग पर चला सफाई का कार्य।
2 दिन पूर्व इसी जल भराव में दो बैलों की करंट से हुई थी मौत।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: नगर के मोहल्ला सैफुल्लागंज मार्ग पर जल भराव के चलते 2 दिन पूर्व विद्युत करंट पानी में उतर आने से दो बैलों की तड़प तड़प कर मौत हो गई थी। डनलप स्वामी और अन्य राहगीर बाल-बाल बच गए थे। आक्रोशित मोहल्ले व ग्राम वासियों ने स्टेट बैंक चौराहे पर जाम लगा दिया था मौके पर पहुंचे आला अधिकारी ने व मुश्किल जाम लगा रहे लोगों को समझा बूझाकर जाम खुलवाया था। मोहल्ले के कुछ लोग जिलाधिकारी से मिले और इस घटना से अवगत कराया।
जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद नगर पालिका चेती और नगर पालिका अधिशासी के अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने सैफुल्लागंज मार्ग पर सफाई अभियान चलाया। सफाई कर्मचारियों ने मार्ग के दोनों ओर बने नाले की सफाई की। इस दौरान अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने कहा इस सफाई के बाद इस सड़क को जहां तक जल भराव हो रहा है उतनी सड़क को 2 फीट ऊंचा करा दिया जायेगा। जिससे इस मार्ग पर जल भराव की समस्या नहीं होगी और आगे नाले का निर्माण चल रहा है जिससे भविष्य में जल भराव से निजात मिल जाएगी।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।