उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: बीती रात्रि नगर के मोहल्ला कटरा शहबाजपुर से अज्ञात चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर को निशाना बनाते हुए 250 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया। सुबह ट्रांसफार्मर चोरी होने का पता चला। ट्रांसफार्मर चोरी होने से मोहल्ले की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई है। एसडीओ अभिषेक ऋषि और अवर अभियंता रजनीश चंद्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- दिव्यांक माहेश्वरी, सहसवान।