अज्ञात वाहन की टक्कर से टूटा बिजली का पोल विद्युत सप्लाई हुई ठप।
किसानों ने विद्युत सप्लाई चालू कराने की अधिकारियों से लगाई गुहार।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: बदायूं-मेरठ मार्ग पर पहलवान ढावा के पास लगे बिजली के पोल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बिजली का पोल टूट गया। जिस कारण विद्युत सप्लाई ठप हो गई। इसकी शिकायत किसानों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर की है।
जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में किसानों ने बताया है कि बदायूं-मेरठ मार्ग पर पहलवान ढावा के पास लगे बिजली के पोल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बिजली का पोल टूट गया और विद्युत सप्लाई ठप हो गई। इसकी शिकायत किसानों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर उपखंड अधिकारी विनीत कुमार गुप्ता से की और इसकी जानकारी जेई को भी दी गई। मगर जेई ग्रामीण का कहना है कि इसको जेई टाउन ही ठीक करेंगे। जबकि जेई टाउन जेई ग्रामीण का क्षेत्र बता रहें हैं। दोनों के बीच पेज फंसा हुआ है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतान पड़ रहा है।
किसानों की मक्का, शिवाला और घुइयां आदि की फसलें पानी के आभाव में सूख रहीं हैं। जबकि विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी किसानों को कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे हैं। इसकी शिकायत किसानों ने आई०जी०आर०एस० पर भी की है। विद्युत सप्लाई बाधित होने से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र टूटा हुआ पोल बदलकर विद्युत सप्लाई सुचारू नहीं की गई तब किसान विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव करने को विवश होंगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग के अधिकारियों की होगी।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।