उत्तर प्रदेश, बदायूं-: बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के ग्राम आमगांव के रहने वाले 30 वर्षीय मनोज पटेल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। सोमवार शाम को वह अचानक लापता हो गया। ग्रामीणों ने मनोज का शव गांव के बाहर कच्चे रास्ते के किनारे खेत में पड़ा देखा। वहीं सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस भी पहुंच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ० बृजेश कुमार सिंह घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम आमगांव के रहने वाले सुनील कुमार पुत्र देवेंद्र उर्फ बेचे को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त सुनील कुमार ने बताया कि मनोज ने मेरे भाई की जमीन बिकबायी थी । इसी बात को लेकर उसने मनोज की गर्दन पर फरसा से वार कर दिया । जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद अभियुक्त सुनील को जेल भेजा है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।