Breaking News

बदायूं:- ऑनलाइन जीओ टैगिंग करना अनिवार्य: डीएम।

(उत्तर प्रदेश) बदायूं:- जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतों में आयोजित बैठकों की उसी दिन अनिवार्य रूप से ऑनलाइन जीओ टैगिंग करना होगी तभी बैठक का आयोजन माना जाएगा।

बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक आयोजित हुई। वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना तैयार करने हेतु प्रत्येक ग्राम सभा में 03 नवम्बर से 15 नवम्बर के मध्य ग्राम सभा की बैठकें आयोजित होंगी। बच्चों तथा महिलाओं की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को जानने हेतु प्रत्येक ग्राम सभा में 20 से 25 अक्टूबर के मध्य बैठक आयोजित की जाएंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम सभा की बैठकों में प्रत्येक विभाग के अधिकारी विशेष तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला बाल कल्याण विभाग के अधिकारी पहुंचकर अपनी आवश्यकताओं के अनुसार बजट को शामिल कराएंगे तथा उपलब्ध बजट की भी स्थिति से भी अवगत कराएंगे।

ग्राम पंचायत विकास योजनान्तर्गत 15 दिसम्बर तक सभी ग्राम सभाओं की कार्ययोजना अंतिम रूप से अपलोड कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि ग्राम सभाओं की बैठक हेतु जिला स्तर से तिथि निर्धारित की जाए जिससे सभी ग्राम सभाओं में एक साथ बैठकें आयोजित हो सकें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, बचाव अधूरा।

क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, …

error: Content is protected !!