Breaking News

बदायूं-: 26 मार्च से 05 अप्रैल तक 08 विकासखण्डों में लगेंगे एक दिवसीय रोजगार मेले।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मार्च से 05 अप्रैल 2025 तक जिला सेवायोजन कार्यालय बदायॅॅू के तत्वाधान में जनपद के 08 विकासखण्डों में एक-एक दिवसीय रोजगार मेला जी0डी0एक्स सिक्योरिटी कम्पनी प्रा0लि0 नोयडा द्वारा आयोजन किया जा रहा है। इस कम्पनी द्वारा सुरक्षा कार्यों के लिए शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्थाई रोजगार दिये जाने हेतु 08 ब्लाकों में पंजीयन शिविर मंे रोजगार पंजीकरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि 08 ब्लाकों में जगत, इस्लामनगर, सहसवान, कादरचौक, उझानी, वजीरगंज, दातागंज, अम्बियापुर 100-100 पद रिक्त हैं। 26 मार्च को विकास खण्ड जगत, 27 मार्च को इस्लामनगर, 28 मार्च सहसवान, 29 मार्च कोदरचौक, 02 अप्रैल उझानी, 03 अप्रैल वजीरगंज, 04 अप्रैल दातागंज व 05 अपै्रल को विकास खण्ड अम्बियापुर में होगा।

उन्होंने बताया कि कम्पनी में शिक्षित युवकों के लिए हाईस्कूल पास व शिक्षित बेरोजगारांे ंके लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सिक्योरिटी गार्ड के लिए हाईस्कूल पास उम्र 19 से 45 वर्ष कद 168 सेमी0 वजन 55 किलो0 एवं सुपरवाइजर पद हेतु योग्यता इण्टर पास व कम्प्यूटर ज्ञान, उम्र 21 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है।

उन्होंने बताया कि शिक्षित बेरोजगारांे के लिए उत्तर प्रदेश सरकार निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त करा रही है। अतः समस्त अभ्यर्थियों से अपील है कि वे अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं शैक्षिक योग्यता वॉयोडाटा सहित अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठायें। रोजगार मेला उ0प्र0 शासन की महत्वाकांक्षी योजना है।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!