Breaking News

बदायूं-: 27 दिसंबर को मा0 प्रधानमंत्री डिजिटल माध्यम से करेंगे घरौनियों का वितरण, डायट ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि मा० परिषद द्वारा अवगत कराया गया है कि मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत तैयार की गयी घरौनियों (प्रापर्टी कार्ड) का डिजिटल वितरण कार्यकम दिनांक 27 दिसंबर 2024 को अपरान्ह 12ः30 बजे से नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किया जाना हैं। जिसका दूरदर्शन एवं बेबकास्ट द्वारा सीधा प्रसारण डायट के ऑडीटोरियम में आयोजित किया जायेगा। तदोपरान्त मा० मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा मा० मुख्यमंत्री आवास-5 कालीदास मार्ग, लखनऊ के जनता दरबार कक्ष में चयनित लाभार्थियों को भौतिक रूप से भी घरौनी वितरित की जायेगी। इराके उपरान्त मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्बोधन किया जायेगा। जिसका वेबलिंक के माध्यम से सीधा संजीव प्रसारण किया जायेगा।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली।

विद्यालय चलो अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ …

error: Content is protected !!