Breaking News

बदायूँ/जरीफनगर-: हर गांव हो सीसीटीवी कैमरों से लैस, थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों व व्यापरियों के साथ की बैठक।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/जरीफनगर-: हर गांव को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जरीफनगर थानाध्यक्ष रविकरन ने नाधा व दानपुर पुलिस चौकी पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों एवं ग्राम प्रधान तथा व्यापारियों के साथ बैठक की।

जिसमें सबसे पहले आगामी नवरात्रि त्योहार व जगह जगह रामलीला मंचन के आयोजनों को लेकर चर्चा की गयी और आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मानने की अपील की गयी। इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों व व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गयी। थानाध्यक्ष ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक अगर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे तो हमें अपराधियों को पकड़ने में काफी आसानी होगी और बदमाश अपराध करने से पहले पचास बार सोचेगा कि वो कैमरों की निगरानी में हैं और बच नहीं पायेंगे। गांव के गली मोहल्लों और चौराहों पर अगर कैमरे लगे होंगे तो अपराधिक घटनाएं कम होंगी।

इस मौके पर बाजार मालिक राजपाल सिंह, महेश भगत जी, जुगल किशोर, सज्जन प्रधान, अवधेश यादव, नरेश कुमार, जयशंकर गुप्ता, वीरपाल सिंह, महेश प्रधान, विपिन बजाज आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-: मोहित यादव

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल। उत्तर प्रदेश, चंदौली-: …

error: Content is protected !!