उत्तर प्रदेश, बदायूं-: बदायूं जिले में आग क़ा भीषण तांडव देखने को मिला है देर रात लगी भीषण आग से जिले में करोड़ों रुपये क़ा नुकसान हुआ है आग लगनें की पहली घटना उझानी कस्बे के कुडा नरसिंहपुर की है जहाँ अचानक मेंथा आयल केमिकल फैक्ट्री में आग लगनें से करोड़ रुपये क़ा नुकसान हुआ। वहीं दूसरी घटना जिले की तहसील सहसवान क्षेत्र के गांव जामनी और सोनबूढी सहित अन्य दो गांव में आग से करीब दो सौ से ज्यादा घर जल कर राख हो गये। गांव वालों नें फायर बिग्रेड टीम की मदद से कई घंटों बाद आग पर काबू पाया। वहीं मेंथा आयल फैक्ट्री की आग से लोग दहशत में दिखे सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री में आग लगने से कई गांव को खाली कराया गया आग से मेंथा फैक्ट्री पूरी तरह जल कर राख हो गयी।
आपको बता दें कि बदायूं जिले में देर रात आग क़ा तांडव देखने को मिला ज़िले के उझानी कस्बे के पास कुडा नरसिंहपुर में मेंथा आयल कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी आग इतनी जबदस्त थी की फैक्ट्री में हो रहे धमाकों की वजह से प्रशासन ने आस पास के गांव तक खाली करा दिये लोगों को दूसरे गांव में जाकर शरण लेनी पड़ी तेज धमाकों औऱ आग की सूचना पर पहुंची फायर विग्रेड की टीम नें कड़ी मशक्कत के बाद करीब कई घंटों में आग पर काबू पाया आग की लपटें इतनी तेज थी की दो किलो मीटर से आग की लपटों को देखा जा सकता था आग लगनें से लगातार केमिकल के बॉलर फट रहे थे जिससे आग नें विकराल रूप धारण कर लिया जिला प्रशासन नें मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू शुरू कराया है बताया जा रहा इस फैक्ट्री में मेंथा आयल से क्रस्टल बनाने क़ा कार्य किया जाता था करीब सौ से ज्यादा लोग इसमें काम करते थे।
वही आग की दूसरी घटना तहसील सहसवान के गांव क्षेत्र के गांव टप्पा जामनी और सोनबूढी की यहाँ आग की लपटों नें करीब दो सौ से ज्यादा घरों को अपनें आगोश में ले लिया तेज आंधी मे लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग से गाँव जलकर राख़ हो गया सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों नें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया डीएम अवनीश राय नें नें बताया की आग पर काबू पा लिया गया है आग से कोई जनहानि नही हुई है मवेशियों को काफी नुकसान पहुँचा है
बाइट – बी०एल० वर्मा, केंद्रीय मत्री।
बाइट -ग्रामीण
बाइट – अवनीश कुमार राय डीएम बदायूं
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।