शार्ट सर्किट से मेडिकल स्टोर में लगी आग, लाखों रुपये की दवाएं और फर्नीचर जलकर राख।
उत्तर प्रदेश, बदायूं-: ज़िले की सदर कोतवाली क्षेत्र के पटियाली सराय में स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी। जिससे मेडिकल में रखीं दवाएं और फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग लगने से मार्केट में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटे देख स्थानीय लोगों ने फायर बिर्गेड को सूचना दी। सूचना पर पहुँची फायर बिर्गेड से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।