उत्तर प्रदेश, बदायूं-: राजकीय मेडिकल कॉलेज में पर्चा बनवाने को लेकर पर्चा काउंटर पर बैठे कर्मचारी और एमबीबीएस के छात्रों में जमकर विवाद हो गया विवाद में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की उच्चाधिकारी जांच कर कार्यवाही की बात कह रहे हैं।
दरअसल ज़िले के नौशेरा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य कर्मी अपने काउंटर पर बैठकर मरीजों के पर्चे बना रहा था उसी समय एक एमबीबीएस का छात्र आया और पर्चा जल्दी बनाने को बोलने लगा। पर्चा काउंटर पर बैठे अनिल आर्य ने कहा कि पहले से ही बहुत लंबी लाइन लगी हुई है आप आभा एप के द्वारा पर्चा स्वयं बना लो इसी को लेकर छात्र बिगड़ गया औऱ अपने साथी छात्रों को काउंटर पर बुला लिया लगभग 50 एमबीबीएस के छात्र आए और काउंटर कर्मचारी को मार पीटा। जिससे स्वास्थ्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बाइट – राजकीय मेडिकल कालेज प्राचार्य
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।