Breaking News

बदायूं-: किसानों की समस्याओं का हो त्वरित निस्तारण: सीडीओ।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बैक, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना एवं उद्यान विभाग आदि से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों की मौजूदगी में समस्त कृषक एवं अधिकारियों का स्वागत किया। सीडीओ ने किसान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आदेशित किया।

उप कृषि निदेशक समस्त किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया तथा अपील की कि समस्त किसान फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें। किसान फार्मर रजिस्ट्री अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र से या सेल्फ मोड़ से तथा सहायक मोड़ के माध्यम से पोर्टल पर स्वयं कर सकते है।

ग्राम करौलिया निवासी नरव्रेश सिंह द्वारा राजकीय नलकूप सं0 40 फंेल हो जाने के कारण ग्रामवासियों द्वारा सरकारी गूलो की भूमि पर अवैध रूप से जोत लिया है के सम्बन्ध में शिकायत की जिस पर सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड़ प्रथम द्वारा अवगत कराया कि इस नलकूप को नया बनवाने हेतु परियोजना तैयार हो गई है। जिस पर अगले वित्तीय वर्ष में कार्य कराया जायेगा।

गुलड़िया निवासी राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला महामंत्री चिंरजीव सिंह द्वारा के0सी0सी0 के सम्बन्ध में जानकारी चाही गई जिसकी जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषि विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी विस्तार से किसानों को दी गई।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!