उत्तर प्रदेश, बदायूं-: ज़िले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आमगांव में ई-रिक्शा चालक का गर्दन कटा हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। परिजनों ने रातभर तलाश की मगर ई-रिक्शा चालक का कोई सुराग नही मिला। प्रत्यक्षदर्शियों ने सुबह खेत मे खून से लथपथ गर्दन कटा हुआ शव पड़ा देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और शव के पास से साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने दो लोगो को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। एसएसपी ने गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर आगे की कार्यवाही तेज़ कर दी है।
बाईंट- एसएसपी डॉक्टर बृजेश सिंह
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।