Breaking News

बदायूं-: जिला पंचायत अध्यक्ष ने 51 मरीजों को गोद लेकर वितरित की पोषण पोटली।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: प्रधानमंत्री टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन क्षय रोग अभियान चलाया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्षा मा0 वर्षा यादव द्वारा क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली उपलब्ध कराने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 51 टी0बी0 मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली उपलब्ध कराई गयीं।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि सभी टी0बी0 के मरीजों को समय से एवं पूरे समय जब तक इलाज कराना चाहिए। मरीज को अच्छा पोषण लेना चाहिए एवं परहेज करना चाहिए जिससे बीमारी जल्दी ठीक हो सके। मरीजों के साथ साथ हम सभी को साफ सफाई से रहना चाहिए व खाँसते एवं छीकते समय नाक एवं मुँह से कपड़ा लगाना चाहिए जिस से समाज में दूसरे लोगों को क्षय रोग ना फैले। मरीज को नाक एवं मुँह से लगाए गए कपड़े को दिन में 2 बार गर्म पानी से धोना चाहिए।

जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा 100 दिवसीय कार्यक्रम एवं क्षय रोग के लक्षण, जाँच, एवं उपचार के बारे में बताया गया। जिला पंचायत सदस्य जयपाल सिंह द्वारा सरकार द्वारा स्वास्थ्य के बारे में चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। मा0 पूर्व एम0एल0सी0 जितेन्द्र यादव द्वारा विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान योजना के बारे में बताया गया एवं क्षय रोगियों को पॉजिटिव सोच के साथ रहना चाहिए। अन्य लोगों को स्वेच्छा से टी0बी0 के मरीजों को गोद लेने की अपील की गयी।

कार्यक्रम का संचालन बृजेश राठौर एस0टी0एस0 द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संजू चौधरी, संदीप राजपूत, सूरजपाल यादव, सोमेन्द्र पाल सिंह, नरेन्द्र यादव, सर्वेश कुमार,विमल पाठक,उमाशंकर, रवि कुमार, सूर्य प्रताप राठौर उपस्थित रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग ने उसके दोस्तों के …

error: Content is protected !!