Breaking News

बदायूं-: ओपन इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप में सहसवान की ध्वनि माहेश्वरी ने प्राप्त किया पांचवां स्थान।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: बदायूं जनपद के कस्बा सहसवान की ध्वनि माहेश्वरी ने दिल्ली में चल रहे ओपन इंटरनेशनल चेस चैंपियनशिप में पांचवा स्थान प्राप्त कर ओपन इंटरनेशनल फाइड रेटेड रैपिड और बिल्टिज चेस चैंपियनशिप में ध्वनि माहेश्वरी ने रैपिड और बिल्टिज चैंपियनशिप के 9-9 राउंड में खेलते हुए रैपिड में अपने एज ग्रुप में पांचवा स्थान प्राप्त किया व बिल्टिज में अंडर 10 रहते हुए अपना व अपने शहर का नाम रोशन किया।

इस प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन आई.एन.ए. स्टेडियम दिल्ली में सारा फाउंडेशन की ओर से कराया गया था जिसमें 750 से ज्यादा रेटेड और अनरेटेड खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

ध्वनि की इस उपलब्धि पर उनको सारा फाउंडेशन और ए.आई.सी.एफ. की ओर से सम्मानित किया गया। ध्वनि के प्रदर्शन को देखकर कई रेटेड और टाइटलड खिलाड़ियों ने उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और रेंकिंग में सुधार करने के अनुभव साझा किए।

 

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग ने उसके दोस्तों के …

error: Content is protected !!