उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां। 27 अक्टूबर को घर से बाइक द्वारा गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पूरा दिन बीत जाने के बाद भी युवक जब घर नही लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों ने सहसवान कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज करते हुए लापता युवक की तलाश में जुट गई थी।
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर निवासी मुशाहिद पुत्र छुन्नन (20) बीते 27 अक्टूबर को बाइक सहित घर से लापता हो गया था। जिसकी परिजनों ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने के बाद युवक की तलाश में जुट गई थी। पुलिस को लापता युवक की बाइक मंगलवार को जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दहगवां में नगर पंचायत के पास खाली पड़ी जगह में लावारिस अवस्था में मिली थी।
पुलिस बाइक बरामद करने के बाद पूरी तरीके से जांच पड़ताल में जुट गई थी। वहीं परिजनों में वह अनहोनी का डर सताने लगा। आज शाम लगभग 8 बजे के करीब लापता युवक मुशाहिद का शव जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दहगवां में खण्डरनुमा सरकारी अस्पताल के कमरे से मिला। जहां युवक के शव से बदबू आ रही थी। युवक का शव मिलने की सूचना पर जरीफनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं लापता युवक के शव मिलने की सूचना पर एसपी देहात के०के० सरोज व सहसवान कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मृतक मुशाहिद का फाइल फोटो।
रिपोर्ट- अंशुल गुप्ता, दहगवां।