Breaking News

बदायूँ/बिसौली-:परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के क्रम में अभ्यास सत्र का आयोजनछात्र- छात्राओं को ओएमआर शीट पर अभ्यास कराया गया।

(उत्तरप्रदेश) बदायूँ बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज मई- बसई में गुरुवार को आगामी परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण के क्रम में अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत कक्षा 6 के छात्र- छात्राओं को ओएमआर शीट पर अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम दास ने परख सर्वेक्षण की उपयोगिता एवं प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला तथा बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से विषयवार मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा प्रभारी हरदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान में अधिकांश परीक्षाएं ओएमआर शीट के माध्यम से हो रही हैं जिस कारण भविष्य में इसका प्रयोग और बढ़ जाएगा। परीक्षा में विनोद कुमार, विश्वेश पाठक, लखपति सिंह, कामेंद्र सिंह, शिवानी पाराशरी, अमित पाराशरी, आशीष, वरुण आदि ने सहयोग किया।

रिपोर्ट-:आईएम खान।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले युवक की दबंग ने उसके दोस्तों के …

error: Content is protected !!