Breaking News

बदायूँ/बिसौली-:अनंत चतुर्थी पर भगवान गणेश की भव्य सुसज्जित झांकियो और बैंड बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: अनंत चतुर्थी पर भगवान गणेश की भव्य शोभायात्रा सुसज्जित झांकियो और बैंड बाजे के साथ निकाली गई। जिसमे काली के अखाड़े में माता काली का लांगुर संग कांच के टुकड़ों पर हैरतंगेज नृत्य देख लोग आश्चर्य चकित हो गए। गढ़वाली कलाकारों द्वारा गणपति भक्ति से सराबोर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया जिसने लोगो का मन मोह लिया।


नगर में भगवान गणेश की शोभायात्रा का बजरंग चौक पर पूर्व विधायक कुशाग्र सागर एव भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश वार्ष्णेय ने भगवान गणेश की आरती एव तिलक कर तथा फीता काटकर शुभारंभ किया।गणेश शोभायात्रा नगर के लक्ष्मीनारायण मंदिर, हाथी वाले मंदिर, बारहसैनी मंदिर, पंजाबी मंदिर, बारह ज्योतिष्लिंग मंदिर नखासा बाजार, बजरंग चोक गणेश मंडप, गदरपुरा गणेश मंडप आदि से सुसज्जित झांकियो और बैंड बाजे के साथ शुरू हुई। जहां से निर्धारित मार्गो पर होती हुई रात करीब एक बजे मनोकामना बैनी महाराज मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में गणपति झांकियो के अलावा शिव पार्वती, सीता राम दरबार, बांके बिहारी आदि देवी देवताओं की स्वचलित झांकियां थी। वही बाध्य यंत्रों पर मधुर धुन के साथ बहजोई से आए कलाकारों और उत्तराखंड से आए कलाकारों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया।गणपति भक्तो ने एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर जमकर डांस किया।प्रभु भक्तो ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान अनूप शर्मा, अमित वार्ष्णेय, रेशु गुप्ता, राजेश मराठा, राजेश रस्तोगी, एड. सचिन सक्सेना, नितिन महाजन, विनय अग्रवाल, सौरभ भिल्ला, मनोज कबीरा, राजू आर्य, हिमांशु वार्ष्णेय, गौरव वार्ष्णेय, विकास गुप्ता, बब्बू वार्ष्णेय आदि आयोजक समिति के लोगो ने व्यवस्था में सहयोग किया। इधर एसपी देहात डा. के. के. सरोज, एसडीएम राशि कृष्णा, कोतवाल ब्रजेश सिंह ने व्यवस्था को संभाला।

रिपोर्ट-:आईएम खान

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सोते समय सांप के डंसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त तोड़ा दम।

सोते समय सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त …

error: Content is protected !!