Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: बाल विकास विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत स्वपोषित भारत कार्यक्रम का शुभारंभ।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/ बिसौली-: बाल विकास विभाग के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत स्वपोषित भारत कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम राशि कृष्णा ने किया। उन्होंने महिलाओ से कुपोषण मुक्त भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए बच्चों और गर्भवती, धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आगनवाड़ी कार्यकर्ती शोभा गुप्ता, लक्ष्मी देवी, धनवती शाक्य ने स्वागत गीत और नीरज, मीना, मधुबाला, चित्रा, कल्पना मिश्रा, मीनू सक्सेना द्वारा पोषण गीत बाध्य यंत्रों पर सुंदर प्रस्तुति देकर किया। हैलो दीदी कार्यक्रम में जिला समन्वयक राजीव कुमार यादव एव ब्लॉक समन्वयक ब्रजेश पटेल ने पोषण और स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा कर लघु नाटिका प्रस्तुत की। चिकित्सा अधीक्षक डा. निधीश कुमार गुप्ता ने पोषण स्वास्थ्य के लिए वजन, टीकाकरण, डायट चार्ट, स्तन पान आदि के विषय में जानकारी दी। इससे पूर्व सीडीपीओ अल्पना जौहरी ने मुख्य अतिथि एसडीएम राशि कृष्णा को पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसडीएम राशि कृष्णा ने पुष्टाहार की रेस्पी, मोटे अनाज, फल, हरी सब्जियां और पोषण मटका के स्टालों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।

 

जिसकी उन्होंने खुले मन से प्रसंसा की। उन्होंने आधा दर्जन गर्भवती महिलाओ की गोद भराई और शिशुओं को अन्न प्रशन कराया गया। सीडीपीओ अल्पना जौहरी ने सभी आगुंतुको का आभार व्यक्त कर विभागीय जानकारी दी।संचालन प्रधानाध्यापक साहू सवेंद्र ने किया। यहां एडीओ पंचायत धनंजय सक्सेना, बीएमसी राजीव कुमार, सुपरवाइजर पार्वती देवी, स्वयं सहायता समूह के बीएमएम जगमोहन, कस्तूरबा स्कूल की अध्यापिका शशिबाला आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

रिपोर्ट-:आईएम खान

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!