Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: आगामी त्यौहारो के मद्देनजर पालिकाध्यक्ष ने की कर्मचारियों के साथ बैठकसाफ – सफाई व पेयजल आपूर्ति दुरुस्त रखने पर दिया ज़ोर।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद ने कर्मचारियों की बैठक ली। जिसमें कर्मचारियों से त्योहार पर साफ – सफाई व पेयजल आपूर्ति दुरुस्त रखने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा नगर की सफाई व्यवस्था में कोई भी लापरवाही मिली तो उस कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पेयजल आपूर्ति को लेकर कहा की नगर की पेयजल आपूर्ति सुबह 4:00 बजे से सुचारू रखी जाए। नगर की प्रकाश व्यवस्था को त्योहारों से पहले ही दुरुस्त कर लें। इधर नगर पालिका चेयरमैन अबरार अहमद ने रामलीला ग्राउंड में जाकर सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान रामलीला कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विनीत वार्ष्णेय, महाप्रबंधक पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, श्री कृष्ण गुप्ता आदि मौजूद रहे। बैठक में महेश शर्मा, राजस्व निरीक्षक राजीव कुमार, सफाई नायक राजेश बाबू, अजय बाबू, विक्रम, उमेश, मोनू, धर्मपाल, सो, करन, अमर, सुशील नेताजी, अनमोल, अमित, अनुज, सिनोद, आरती, सुधा, पूजा, अनीता, ट्यूबवेल ऑपरेटर सिकंदर, जावेद, अतुल, शारिक, गौरव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आईएम खान, बिसौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सोते समय सांप के डंसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त तोड़ा दम।

सोते समय सांप के डसने से 11 वर्षीय बालक की मौत, BHU ले जाते वक्त …

error: Content is protected !!