Breaking News

बदायूं/बिसौली:- आईजी बरेली डॉक्टर राकेश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधि विधान से सत्या ट्रेडर्स के नवनिर्मित शोरूम का किया उद्घाटन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/बिसौली। चंदौसी हाईवे स्थित सत्या ट्रेडर्स के नवनिर्मित शो रूम का उद्घाटन आईजी बरेली डॉक्टर राकेश सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर विधि विधान से किया गया। उन्होंने शोरुम का भ्रमण कर निरीक्षण किया और शोरूम के मालिक शैलेंद्र नाथ अग्रवाल को अपनी शुभकामनाएं दी।

श्री सिंह ने कहा छोटी सी जगह पर सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं जो ग्राहकों के लिए 360 डिग्री अनुभव की पेशकश करना सुनिश्चित करती हैं। इस अवसर पर मुदित अग्रवाल, रवि प्रकाश अग्रवाल, डॉक्टर मनोज माहेश्वरी, अरविंद अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, आलोक गर्ग, मीनू अग्रवाल, बरखा अग्रवाल, नीलम गर्ग, नैना अग्रवाल, डा. सुविधा माहेश्वरी, गरिमा अग्रवाल, सौरभ गुप्ता एवं चंदौसी – बरेली से आए अतिथियों ने शुभकामनाएं दी। अंत में संजय गर्ग व शुभम गर्ग ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- आईएम खान।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!