Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: सर्व समाज एकता मंच कमेटी की घोषणा का गठन,समाज के सभी वर्गों को अच्छी सोच के साथ एकजुट करना कमेटी का उद्देश्य।

उत्तर प्रदेश, बदायूँ/बिसौली। सर्व समाज एकता मंच नामक एक कमेटी के गठन की घोषणा की, जिसका उद्देश्य समाज की सभी वर्गों को अच्छी सोच के साथ एकजुट करना है। सभी को समाज के लिए कार्य करते रहने की शपथ दिलाई गई है।

नगर के मैरिज हाल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के संस्थापक वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुप्ता ने फीता काटकर किया। उन्होंने मंच के गठन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसकी स्थापना सर्व समाज को जोड़ना है। जो जातियों में विभाजित होकर एक दूसरे से दूर होता जा रहा था। मंच के सदस्य समाज को जोड़कर उनके सुख दुख में साथ देंगे। उन्होंने कहा यह एक मजबूत कदम है, हम एकजुटता के साथ एक होकर इस नगर की दशा और दिशा तय करने का प्रयास करेंगे। हम सब एक साथ मिलकर नगर में एक नए बदलाव की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं।

मंच के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि मंच समाज में एक नई क्रांति लायेगा, सर्व समाज की ताकत बनेगा। मंच के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई कि वे राजनीति से ऊपर उठकर सर्व समाज को एक जुट रखेंगे उनके सुख दुख में सम्मिलित होंगे। मंच द्वारा नगर के प्रसिद्ध डॉक्टर मनोज माहेश्वरी को प्रतीक चिन्ह देकर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।उन्होंने मंच को पूर्ण समर्थन देते हुए हर संभव सहयोग देने का वचन दिया। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, संजय गर्ग, राकेश कुमार शर्मा, दुर्गेश वार्ष्णेय, सविता शर्मा, सरिता वार्ष्णेय, निर्मल कठेरिया, एड. ठा. रामवीर सिंह, भैरोंप्रसाद मौर्य, शिवकुमार पराशरी आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त कर इस मंच के गठन की प्रशंसा की। मंच का संचालन कवि विजय सक्सेना ने किया। अंत में मंच के संस्थापक हरीश गुप्ता ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट-: आईएम खान बिसौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: NH-2 पर ट्रक और बाइक की टक्कर, मुगलसराय मिर्जापुर के 32 वर्षीय युवक की मौत, साथी गंभीर, चालक फरार।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली-: पंडित दीनदयाल उपाध्यायनगर मुगलसराय के NH-2 हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा …

error: Content is protected !!