Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजनपालिका अध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि योगी सरकार छात्रों – छात्राओं की प्रतिभाओं के अनुरूप उनका सर्वांगीण विकास कर रही है।

(उत्तरप्रदेश) बदायूँ/ बिसौली। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। मेले को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद ने कहा कि योगी सरकार छात्रों – छात्राओं की प्रतिभाओं के अनुरूप उनका सर्वांगीण विकास कर रही है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन अबरार अहमद, विशिष्ट अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष देशराज सिंह एवं प्रधानाचार्या अवंतिका सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया। चेयरमैन अबरार अहमद ने कहा आज प्रत्येक छात्र – छात्रा को अपने कैरियर के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्हें शुरुआत में ही लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। ताकि उन्हें समय से सफलता मिल सके। देशराज यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आम जनमानस के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है जिसका पत्र लोग फायदा उठा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी योगी सरकार द्वारा बड़े-बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानाचार्या अवंतिका सिंह ने बताया सरकार द्वारा इस मेले को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों में करियर के संबंध में जानकारियां उपलब्ध कराना है, जिससे वह आगे चलकर एक सफल उद्यमी बन सके। अंत में मानसी ठक्कर ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मुरलीधर, बृजेश सिंह, ममता, सावित्री देवी, मानसी ठक्कर, सृष्टि मिश्रा, दीपा रानी, लालती देवी, समीर बाबू सक्सेना एवं शशिकांत उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-: आईएम खान।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!