Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: टावर पर असामाजिक तत्वों द्वारा भगवा झंडा फाड़ने और इस्लामिक झंडा लगाने से हिंदू संगठनों में आक्रोश।

(उत्तर प्रदेश)बदायूँ/बिसौली-: थाना फैजगंज बेहटा की नगर पंचायत स्थित बीएसएनएल टावर पर असामाजिक तत्वों द्वारा भगवा झंडा फाड़ने और इस्लामिक झंडा लगाने से हिंदू संगठनों में आक्रोश है। सूचना पाकर थाना प्रभारी जवाहर लाल वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। उधर, मामले की जानकारी मिलते ही मुड़िया धुरेकी में रहने वाले लोगों की भीड़ जुट गई और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि घटना को लेकर फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। दरअसल, बताया जा रहा है कि थाना फैजगंज बेहटा की नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी में स्थित बीएसएनएल टावर पर बीती रात असामाजिक तत्वों ने भगवा झंडा फाड़ दिया और इस्लामिक झंडा लगा दिया। आपको बता दें कि इससे पहले हनुमान जयंती के मौके पर उक्त टावर पर भगवा झंडा लगाया गया था। हिंदू संगठनों की ओर से असामाजिक तत्वों द्वारा भगवा झंडा फाड़कर इस्लामिक झंडा लगाने का आरोप लगाते हुए नामजद उपद्रवियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। घटना को लेकर हिंदू समुदाय में काफी गुस्सा है। सूचना पाकर थाना प्रभारी जवाहर लाल वर्मा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच कर आरोपी असामाजिक तत्वों की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल इस संबंध में एसओ फैजगंज बेहटा से उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क कर जानकारी मांगी गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

रिपोर्ट- आईएम खान, बिसौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल। उत्तर प्रदेश, चंदौली-: …

error: Content is protected !!