Breaking News

बदायूं:- 15 नवम्बर तक करें उ0प्र0 गौरव सम्मान के लिए आवेदन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कृति विभाग उ०प्र० द्वारा प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभावों जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्यक्षेत्रों जैसे कला एवं संस्कृति, कृषि, उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण, महिला सशक्तीकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले को उ०प्र० गौरव सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। जिसके लिए पात्र महानुभाव अपने ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन 15 नवम्बर तक कर सकते हैं। आवेदन प्रारूप व अन्य संबंधित जानकारी के लिए संस्कृति विभाग की वेबसाईट upculture.up.nic.in पर देख सकते हैं।

उन्होंने बताया कि निदेशक, संस्कृति निदेशालय द्वारा परीक्षणोपरान्त मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा। स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुतियों पर मा० मुख्यमंत्री जी के अनुमोदनोपरान्त चयनित व्यक्तियों को उ०प्र० गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उ०प्र० गौरव सम्मान हेतु 15 नवम्बर 2024 तक पात्र महानुभावों के नामांकन निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन gauravsammanup@gmail.com एवं ऑफलाइन निदेशक संस्कृति निदेशालय उ०प्र० नवम तल जवाहर भवन लखनऊ पर प्रेषित किये जा सकते हैं।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!