Breaking News

बदायूँ-: 29 व 30 सितम्बर को वॉक-इन के माध्यम से होगा आईटीआई में प्रवेश

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ-: राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान बदायूँ के नोडल प्रधानाचार्य एस0के0 वार्ष्णेय ने बताया कि जनपद बदायूँ में संचालित समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चतुर्थ चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त रिक्त सीटों के सापेक्ष अभ्यार्थियों को बेवसाइट scvtup.in पर चौथे चरण के लिए जारी प्रवेश निर्देशों के अनुक्रम में प्रवेश सत्र 2024 में जनपद के समस्त संस्थानों में अभ्यर्थियों के प्रवेश सम्बन्धी कार्य रिक्त सीटों पर पूर्व पंजीकृत एवं नवीन पंजीकृत एवं नये अभ्यर्थियों के 29 सितम्बर 2024 तक आवेदन करते हुए वॉक-इन सिद्वान्त के आधार पर संस्थानवार, ग्रुपवार एवं व्यवसायवार प्रवेश हेतु पात्र अभ्यर्थी 29 सितम्बर 2024 को प्रातः 10ः00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बदायॅू में उपस्थित रह कर अपने मूल अभिलेख/ऑनलाइन आवेदन एंव छाया प्रतियों के साथ नोडल संस्थान परिसर में रिक्त सीटों के सापेक्ष अपना प्रवेश लेना सुनिश्चित करें। 29 सितम्बर 2024 को सांय 05ः00 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात यदि सीटें अवशेष बचती है तो प्रवेश लेने की अन्तिम 30 सितम्बर 2024 को प्रातः 10ः00 बजे पुनः वॉक-इन सिद्वान्त के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली-: पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि से लूट, चाकू-तलवार से हुआ हमला, चार घायल। उत्तर प्रदेश, चंदौली-: …

error: Content is protected !!