Breaking News

बदायूं-: जिला बार एसोसिएशन हाल के उद्घाटन के दौरान प्रशासनिक न्यायमूर्ति सौरव लवानिया रहे मौजूद।

उत्तर प्रदेश, बदायूं-: सोमवार को जिला बार एसोसिएशन हाल के उद्घाटन के दौरान प्रशासनिक न्यायमूर्ति सौरव लवानिया, जिला जज, सीजेएम मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीव मिश्रा ने किया व वरिष्ठ अधिवक्ता रोशन यासीन नकवी उर्फ गुड्डू ने अपने उदगार के दौरान जूनियर अधिवक्ताओं को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर पूर्व महासचिव पवन गुप्ता, अजय पाल गुप्ता, रोहतास सक्सेना, सुयोग्य गुप्ता, कौशल गुप्ता, स्वाले चौधरी,  रेहान राजा, अदनान आदि मौजूद रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, बचाव अधूरा।

क्या बाढ़ से पहले ही डूब जाएंगी उम्मीदें: रेहान खान बोले मानसून दरवाजे पर है, …

error: Content is protected !!