Breaking News

बदायूँ/बिसौली-:भारतीय किसान यूनियन असली युवा के जिला अध्यक्ष बने चौधरी ऋषभ सिंह।

रिपोर्ट-आईएम खान बिसौली

उत्तर प्रदेश बदायूँ/बिसौली-:भारतीय किसान यूनियन असली की बैठक गांव स्वरूपपुर में हुई। जिसमें चौधरी ऋषभ सिंह को युवा किसान यूनियन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई।


भारतीय किसान यूनियन की बैठक में एमएसपी गारंटी कानून संपूर्ण कर्जा माफी एवं किसान आयोग की रिपोर्ट के आधार पर फसलों का भाव घोषित हो। इसको लेकर उत्तर प्रदेश में आंदोलन छिड़ चुका है। 1 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन असली द्वारा आयोजित जूनावई में पंचायत की तैयारी को लेकर गांव स्वरूपपुर में पहुंचे सभी लोगों से एमएसपी को लेकर चर्चा हुई और संगठन का विस्तार किया गया। इसके उपरांत बैठक में उपस्थित सभी साथियों ने भारी संख्या में पंचायत में पहुंचने का वायदा किया। बैठक में संगठन से बदायूं जिला अध्यक्ष केपी सिंह राठौड़, जिला सचिव, प्रदेश सचिव रविंद्र पटेल, होशियार सिंह चौधरी जिला उपाध्यक्ष युवा संभल, युवा अध्यक्ष ऋषभ चौधरी, जिला अध्यक्ष संभल राजपाल सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता जयवीर सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष ब्रह्मचारी सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

लखीमपुर खीरी-: खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं।

खीरी टाउन हाल्ट: जहां ट्रेन रुकती है-पर उम्मीद नहीं। कभी किसी स्टेशन पर ट्रेन कुछ …

error: Content is protected !!