(उत्तर प्रदेश)कासगंज-: जनपद के कस्बा भरगैन के मोहल्ला हसन थोक में आबादी वाले क्षेत्र में मगरमच्छ के पहुंच जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। आज मंगलवार को खेत पर जा रहे लोगों ने सड़क पर सामने से आ रहे मगरमच्छ को देखा तो उनके होश उड़ गए। लोगों की चीख पुकार सुन आस पास के तमाम लोग एकत्रित हो गए। भीड़ देख मगरमच्छ खाली पड़े घेर में घुस गया। जैसे ही कस्बा में मगरमच्छ के घुस आने की खबर लोगों को लगी तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सूचना पाते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने मगरमच्छ को बंधक बनाया, जिसके बाद वह उसे गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए।